नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : First Death Due to Bird Flu in India : देश में Avian Flu यानी Bird Flu से पहली मौत होने का मामला सामने आया है। Delhi AIIMS में भर्ती 11 वर्षीय एक बच्चे ने संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया। बच्चे की मौत एक दिन पहले हो चुकी है लेकिन मंगलवार को संक्रमण की रिपोर्ट मिलने के बाद देश के दो अलग-अलग Scientific Teams को सक्रिय कर दिया है। वहीं सरकार ने High Alert भी जारी कर दिया है।
First Death Due to Bird Flu in India : जानकारी के अनुसार, बच्चा बीते दो जुलाई को एम्स AIIMS के डी-5 वार्ड में भर्ती हुआ था। यहां हालत बिगड़ने पर उसे पहले ICU और फिर Ventilator पर रखा गया, लेकिन बीते सोमवार को उसकी मौत हो गई। जांच रिपोर्ट मंगलवार दोपहर को आई तो AIIMS में हड़कंप मच गया। Quick Treatment करने वाली पूरी टीम को Isolate कर दिया गया। वहीं बच्चे के सैंपल की जांच पुणे स्थित National Institute of Virology और नई दिल्ली स्थित नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल National Center for Disease Control ने की और उसे Positive बताया।
यह भी पढ़ें : Punjab Politics News – बलकार के बल के सहारे ‘आप’ दोआबा में सियासी आक्रमण की तैयारी में