जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Sodal case wanted criminal arrested : जालंधर में सोढ़ल मंदिर के पास Karyana Store के मालिक Sachin Jain की हत्या के आरोप में फरार चल रहे एक आरोपी दीपक वासी हरिपुर, आदमपुर को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में शामिल तीसरे आरोपी की पहचान साहिल वासी राज नगर के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें : Jalandhar Crime News – शहर में शरेआम चल रही है गोलियां, पुलिस कब तक पकड़ती है कातिलों को
Sodal case wanted criminal arrested : DCP Gurmeet Singh ने बताया कि पुलिस अतीत रात्रि सोढ़ल मंदिर के पास Jain Sons Karyana Store के मालिक Sachin Jain की गोली मारकर हत्या कर दी गई। DCP ने बताया कि वारदात के पश्चात पुलिस हरकत में आई और Professional ढंग से की गई जांच के दौरान आरोपियों की पहचान कर ली गई। आरोपियों की पहचान अर्शप्रीत सिंह, दीपक के रूप में हुई।
DCP ने बताया कि पुलिस टीम ने दीपक को गिरफ्तार कर लिया है। दीपक से पूछताछ में तीसरे आरोपी की पहचान साहिल वासी राजनगर, जालंधर के रूप में हुई है। डीसीपी ने बताया कि पूछताछ में वारदात के अन्य पहलूओँ को गहराई से खंगाला जा रहा है।
यह भी पढ़ें : Punjab Politics News – बलकार के बल के सहारे ‘आप’ दोआबा में सियासी आक्रमण की तैयारी में