
बेंगलुरु (वीकैंड रिपोर्ट) : IndiGo flight : इंडिगो की चलती फ्लाइट में इमरजेंसी दरवाजा खोलने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। 30 साल का युवक इंडिगो की फ्लाइट में दिल्ली से सवार हुआ था, उसे बेंगलुरु जाना था। उड़ती फ्लाइट में उसकी हरकत से सब सकते में आ गए। युवक शराब के नशे में था। बेंगलुरू पहुंचने पर यात्री को सीआईएसएफ को सौंप दिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कानपुर के पत्रकारपुरम निवासी राजेश कुमार का पुत्र प्रतीक शुक्रवार को इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई-308 में यात्रा कर रहा था।
यह भी पढ़ें : CNG-PNG Price : कम हो गई सीएनजी और पीएनजी की कीमत, जानें कितने घटे रेट
IndiGo flight : अधिकारी के मुताबिक, प्रतीक 18-एफ सीट पर बैठा था और नशे की हालत में था। पुलिस ने बताया कि शराब के नशे में धुत प्रतीक ने विमान में बैठे अन्य यात्रियों को परेशान करने की कोशिश की। इस दौरान उसने आपात निकास द्वार को खोलने का प्रयास किया। अधिकारी के अनुसार, चालक दल के एक सदस्य तेजस्वी शाह की शिकायत पर प्रतीक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 290 और 336 तथा विमानन अधिनियम की धारा 11 (ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











