
बेंगलुरु (वीकैंड रिपोर्ट) – Horrible accident : कर्नाटक के हासन ज़िले में गणेश विसर्जन समारोह में शामिल लोगों को एक ट्रक ने कुचल दिया। नौ लोगों की मौत हो गई और 20 घायल हो गए। यह हादसा मोसाले होसाहली गाँव में हुआ। पुलिस के अनुसार, ज़्यादातर मृतक युवा लड़के हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि ट्रक अरकलगुडु से आ रहा था। जैसे ही वह समारोह स्थल के पास पहुँचा, ट्रक अनियंत्रित होकर भीड़ को कुचलता हुआ निकल गया और लोग ट्रक के पहियों के नीचे आ गए।
इस बीच, प्रधानमंत्री मोदी ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हज़ार रुपये देने की घोषणा की है। केंद्रीय भारी उद्योग और इस्पात मंत्री एवं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने इस हादसे पर गहरा शोक जताया। उन्होंने कहा, हासन तालुका के मोसालेहोसाहल्ली में गणपति विसर्जन जुलूस के दौरान हुए भीषण हादसे की खबर सुनकर मुझे गहरा सदमा पहुंचा है। इस हादसे में कई लोगों की जान चली गई और 20 से ज़्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











