गाजीपुर (वीकैंड रिपोर्ट) – Ghazipur Bus Accident : गाजीपुर में 50 बारातियों से भरी बस पर हाईटेंशन तार गिर गया। बताया जा रहा है कि 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार को छू जाने से बस में आग लग गई। आग लगते ही बस धू-धू कर जलने लगी। हादसे में 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। 10 से अधिक घायल हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। राहत व बचाव का कार्य शुरू किया गया। वहीं, घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
Ghazipur Bus Accident : बस में सवार लोगों के अनुसार, बस मऊ से बरात लेकर मरदह के महाहर धाम पर आ रही थी। बस कच्चे रास्ते से आ रही थी और उसमें 30 से ज्यादा लोग सवार थे। इसी बीच बस पर बिजली का तार छू गया और आग लग गई। लोग अपनी-अपनी जान बचाकर भागने लगे। लेकिन बच्चे और महिलाएं में बस में फंस गए।