नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : G20 Summit : जी-20 शिखर सम्मेलन की अभूतपूर्व तैयारियां चल रही हैं। इन तैयारियों में मेहमानों के रहने खाने पीने सबका इंतजाम शामिल है। ड्रोन और हैलिकॉप्टरों से कई जगहों की हवाई निगरानी की जा रही है। एक लाख 30 हज़ार जवानों को कई स्तर की सुरक्षा में तैनात किया गया है। कई देशों के प्रतिनिधिमंडल आने शुरू हो चुके हैं जिन्हें दिल्ली के अलग अलग पांच सितारा होटलों मे ठहराया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : G20 Summit : जी 20 की तैयारी में जुटा भारत, इस विदेशी महिला के आगमन पर टिकी कईयों की निगाहें
दिल्ली की सड़कों को नए सिरे से चमका दिया गया है। सड़कों के किनारों पर हज़ारों गुलदस्ते लगाए गए हैं। सम्मेलन के दौरान हवाई सुरक्षा को लेकर वायुसेना भी मुस्तैद है। आसमान से किसी ख़तरे से निपटने के लिए ऑपरेशन डायरेक्शन सेंटर बनाया गया है। इसके तहत रफ़ाल लड़ाकू विमान से लेकर सुखोई लड़ाकू विमानों को भी तैयार रखा गया है।
यह भी पढ़ें : BJP Leaders Expelled : भाजपा का बड़ा एक्शन, 4 नेताओं को किया पार्टी से निष्कासित
दिल्ली में ऐतिहासिक स्मारकों को भी जी 20 सम्मेलन के लिए ख़ास तौर पर सजाया गया है। हर अहम स्मारक इस वक्त रोशनी में नहाया हुआ है। सबसे पहले बात करते हैं होटल द ललित की। दिल्ली के दिल में बसा यह होटल मेहमानों की मेहमान नवाजी के लिए बेताब है। होटल में विदेशी मेहमानों के स्वागत की खास तैयारियां की गई हैं। इस होटल में जापान और कनाडा का डेलिगेशन रुकने वाला है।
यह भी पढ़ें : PM Modi Meet Foreign Leaders : ‘वी लव मोदी’ के नारों से गूंज उठा जकार्ता, PM मोदी करेंगे विदेशी नेताओं से मुलाकात
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------