नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Govt Reduced Wheat Price : महंगाई से छुटकारा दिलाने के लिए सरकार ने अहम कदम उठाया है। आने वाले दिनों में आटा सस्ता हो सकता है। केंद्र सरकार ने भारत भर में ई-नीलामी के जरिये थोक ग्राहकों को गेहूं की नीलामी 2,350 रुपये प्रति क्विंटल के मूल्य पर करने का फैसला किया है। इसके अलावा सरकार ने ढुलाई शुल्क को भी हटा दिया है।
यह भी पढ़ें : JDA Notice to Illigal Construction : कांग्रेस नेता मेजर सिंह पर उठी अवैध निर्माण की अंगुली, जेडीए ने जारी किया नोटिस
Govt Reduced Wheat Price : सरकार ने नेफेड, एनसीसीएफ और केंद्रीय भंडार के लिए एफसीआई के गेहूं का दाम 23.50 रुपये से घटाकर 21.50 रुपये प्रति किलोग्राम कर दिया है। इन संस्थानों को गेहूं को आटे में बदलकर 29.50 रुपये प्रति किलोग्राम के अधिकतम खुदरा मूल्य पर बेचने को कहा गया था। अब उन्हें यह आटा 27.50 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बेचने को कहा गया है।