मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट)- five tolls will be free from tonight… महाराष्ट्र में छोटे वाहन चालकों के लिए राहतभरी खबर है। खबर यह है कि शिंदे सरकार ने मुंबई में प्रवेश करने वाले सभी पांच टोल बूथों पर हल्के मोटर वाहनों के लिए टोल शुल्क को पूरी तरह से माफ करने की घोषणा की है। यह नियम आज रात 12 बजे से लागू हो जाएगा।
five tolls will be free from tonight… विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले इसे महायुति सरकार का मास्टरस्ट्रोक माना जा रहा है। सरकार के फैसले के मुताबिक वाशी, दहिसर, मुलुंड (एलबीएस रोड), मुलुंड (ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे) और ऐरोली टोल फ्री होंगे। राज्य कैबिनेट की बैठक में इस संबंध में बड़ी घोषणा की गई। फिलहाल हल्के मोटर वाहनों से 45 रुपये टोल वसूला जाता है, इससे राहत मिली है। कैबिनेट का यह फैसला अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों में महायुति के पक्ष में मतदाताओं को लुभाने के लिए कई उपायों के बाद आया है।