अहमदाबाद (वीकेंड रिपोर्ट) : गुजरात के अहमदाबाद की एक कंपनी ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए आयुध एडवांस नाम से दवा लॉन्च की है। दो क्लिनिकल ट्रायल से गुजर चुकी ये दवाई कोरोना के मरीजों पर प्रभावी है। इसका ट्रायल सरकारी अस्पतालों में किया गया। इस दवाई के जरिए मरीज का इलाज करने पर 4 दिन के अंदर ही कोरोना ठीक हो जाता है। इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है। ये दवाई कोरोना मरीजों को दी जा रही एंटी वायरल ड्रग रेमडेसिविर की तुलना में 3 गुना ज्यादा प्रभावी है।
नहीं होगा कोई साइड इफ़ेक्ट
इसका कोई साइड इफ़ेक्ट देखने को नहीं मिला। इसके सेवन से शरीर का तापमान सहित कफ की समस्या, सांस लेने की दिक्क्त जैसी परेशानी में तेजी से राहत मिल रही है। ट्रांजेशनल हैल्थ साइंस और टैक्नोलॉजी इंस्टिट्यूट के दवाई रैमडेसिविर की तुलना में 3 गुना ज्यादा प्रभावी है।
21 पौधों से तैयार की गई आयुर्वेदिक दवा
ये एक लिक्विड दवा है, जिसे 21 अलग-अलग पौधों से तैयार किया गया है। इन पौधों से लिए गए तत्व सुरक्षित और प्रभावी हैं। वैक्सीनेशन खत्म होने पर आयुध एडवांस मार्केट में आ जाएगी। यह वैक्सीन के मुकाबले काफी अलग है। वैक्सीन किसी एक बीमारी के खिलाफ एंटीबॉडी बनाती है, लेकिन उससे बीमारी 100 प्रतिशत ठीक नहीं होती है। इसके उलट आयुध एडवांस से बीमारियां जड़ से ठीक होती हैं।