नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- FIFA Suspends AIFF : उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को भारतीय फुटबॉल के लिये महत्वपूर्ण फैसला सुनाते हुए अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के संचालन के लिये गठित प्रशासकों की समिति (सीओए) को भंग करने का आदेश दिया। शीर्ष अदालत ने कहा कि एआईएफएफ का कार्यभार महासंघ के महासचिव संभालेंगे। महासचिव के कार्यभार संभालते ही सीओए भंग हो जाएगी। अदालत का यह फैसला फीफा द्वारा एआईएफएफ के निलंबन के बाद आया है। फीफा ने 16 अगस्त को ‘तीसरे पक्ष के अनावश्यक हस्तक्षेप’ का हवाला देते हुए एआईएफएफ को निलंबित कर दिया था और कहा था कि यह ‘फीफा नियमों’ का उल्लंघन है।
यह भी पढ़ें : Govt Decision on UPI : केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, UPI पर नहीं लगेगा कोई सर्विस चार्ज
फीफा ने कहा था कि सीओए की नियुक्ति के फैसले के निरस्त होने और महासंघ का कार्य एआईएफएफ की कार्यकारी समिति के हाथों में आने के बाद निलंबन हटाया जाएगा। सीओए उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित एक समिति है जिसे एआईएफएफ के पूर्व अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल की बर्खास्तगी के बाद महासंघ के कार्य संभालने की जिम्मेदारी दी गयी थी। मोदी सरकार ने एआईएफएफ के निलंबन के बाद उच्चतम न्यायालय से अनुरोध किया था कि वह आवश्यक कदम उठाते हुए निलंबन की समाप्ति सुनिश्चित करे ताकि अक्टूबर में होने वाले अंडर-17 महिला विश्व कप की मेज़बानी भारत के पास रहे। न्यायमूर्ति धनन्जय यशवंत चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना की पीठ ने अपने पिछले फैसले को पलटते हुए प्रशासकों की समिति को भंग किया।
FIFA Suspends AIFF : अदालत के नये निर्देश के अनुसार एआईएफएफ के चुनाव भी एक हफ्ते के लिये बढ़ा दिये गये हैं। अट्ठाइस अगस्त को होने वाले चुनाव अब एक हफ्ता देर से होंगे ताकि नये नामांकन किये जा सकें। इसके अलावा, निर्वाचक मंडल में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सदस्य संघों (35+1) के प्रतिनिधि शामिल होंगे। निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा और तापस भट्टाचार्य होंगे। अदालत ने स्पष्ट किया कि एआईएफएफ की कार्यकारी समिति (ईसी) में 23 सदस्य होंगे, जिसमें से 17 निर्वाचक मंडल द्वारा चुने जाएंगे जबकि छह प्रतिष्ठित खिलाड़ियों को सदस्यों के रूप में शामिल किया जाएगा। इसी बीच, पूर्व भारतीय फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया ने शीर्ष अदालत में हस्तक्षेप याचिका दाखिल करते हुए सीओए के उस प्रस्ताव का समर्थन किया है जिसमें निर्वाचन मंडल में प्रमुख खिलाड़ियों के 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व की बात कही गयी थी।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :- CLICK HERE
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :- CLICK HERE
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :- CLICK HERE
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :- CLICK HERE
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------