ऑटो डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट)- : Fastag System Change : देश भर में टोल प्लाजा की जगह कैम-बेस्ड टोल कलेक्शन लागू होने वाला है। इस सिस्टम से गाड़ियों की नंबर प्लेट स्कैन की जाएगी और इसके बाद सीधा बैंक खाते से टोल कट कर लिया जाएगा। इसके लिए गाड़ियों के नंबर प्लेट में भी बदलाव किया जाएगा। केंद्र सरकार अब हाईवे पर टोल प्लाजा की जगह कैम- बेस्ड टोल कलेक्शन सिस्टम लागू करने जा रही है।
यह भी पढ़ें : Punjab Weather Update : पंजाब में कोहरे का कहर शुरू, गड्डियां विच्च वज्जीयां गड्डियां
जिन कैमरों से यह प्रॉसेस होगा उन्हें ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर (ANPR) कैमरों के नाम से जाना जाएगा। इसके लिए गाड़ियों की नंबर प्लेट को भी बदला जाएगा। न्यू अपडेटेड नंबर प्लेट को स्कैन कर सीधा बैंक अकाउंट से टोल टैक्स काटा जाएगा। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) का दावा है कि इस नए सिस्टम के लगने के बाद टोल प्लाजा पर लगने वाली भीड़ से मुक्ति मिल जाएगी।
Fastag System Change : बता दें कि अब तक ज्यादातर टोल टैक्स FASTag सिस्टम से कटते थे, लेकिन उस तरीके से भी टोल प्लाजों पर काफी भीड़ हो जाती थी। इस वजह से सरकार ने इस सिस्टम में बदलाव करने का फैसला किया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------