नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Fake NSG Jawan Reached Modi’s Program : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुंबई दाैरे के दाैरान अहम खबर सामने आई है। खबर उनके समारोह में सुरक्षा की सेंध को लेकर है। मोदी यहां करीब 38,800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किया था। एमएमआरडीए मैदान में आयोजित पीएम के कार्यक्रम में एक शख्स एनएसजी का फर्जी पहचान पत्र दिखाकर घुसने की कोशिश कर रहा था।
यह भी पढ़ें : Liquor Contracts Sealed : अक्षय छाबड़ा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 80 शराब ठेके सील
Fake NSG Jawan Reached Modi’s Program : हालांकि शक होने के बाद उसे हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी ने खुद को सेना का “गार्ड्स रेजिमेंट” से नाइक होने का दावा करते हुए उच्च सुरक्षा वाले वीवीआईपी क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी का नाम रामेश्वर मिश्रा (Rameshwar Mishra) है जिसे मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) के अधिकारियों ने शक के आधार पर रोका था. सूत्रों ने बताया की क्राइम ब्रांच ने उसे आधे घंटे से तक मॉनिटर किया था क्योंकि वो सिक्योर जोन में घुसने से पहले यहां-वहां घूम रहा था।
You can also connect with us on Telegram
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------