रांची (वीकैंड रिपोर्ट) : ED Summons Hemant Soren : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लिए बुरी खबर है। खबर यह है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अवैध खनन मामले में सीएम सोरेन से पूछताछ की पूरी तैयारी कर ली है। प्रवर्तन निदेशालय ने हेमंत सोरेन को समन जारी किया है। सोरेन पर 1000 करोड़ रुपये के खनन घोटाले का आरोप है।
यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi Bungalow : राहुल गांधी को उनका पुराना सरकारी बंगला मिला वापस
ED Summons Hemant Soren : सोरेन के करीबी पंकज मिश्रा को ईडी पहले ही इस केस में गिरफ्तार कर चुकी है। रांची प्रमंडल के तत्कालीन आयुक्त नितिन मदन कुलकर्णी की रिपोर्ट के आधार पर जांच की जा रही है। सेना के कब्जे वाली जमीन के सिलसिले में जांच कर आयुक्त ने रिपोर्ट सरकार को सौंपी थी। इस जांच रिपोर्ट में स्पष्ट था कि फर्जी नाम और पता के आधार पर सेना की जमीन पर कब्जा किया गया। रांची नगर निगम ने इस मामले की शिकायत दर्ज करा दी। ईडी ने इसी प्राथमिकी को इसीआइआर के रूप में दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------