नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : ED Case Against BBC : बीबीसी की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। विदेशी फंडिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बीबीसी इंडिया के खिलाफ कार्रवाई की है। ईडी ने बीबीसी इंडिया के खिलाफ विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत केस दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें : Firing In Bathinda Military Station : बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में फिर चली गोली, एक जवान की मौत
ED Case Against BBC : सूत्रों के अनुसार उन्होंने कहा कि संघीय जांच एजेंसी ने फेमा के प्रावधानों के तहत कंपनी के कुछ कार्यकारी अधिकारियों के बयानों की रिकॉर्डिंग और दस्तावेज मांगे हैं। ईडी कंपनी द्वारा कथित प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के उल्लंघन की भी जांच कर रही है।