देहरादून (वीकैंड रिपोर्ट)– Earthquake in Uttarakhand : उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर भूकंप के झटकों से जुड़ी है। शुक्रवार को उत्तरकाशी और आसपास के कई इलाकों में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। दहशत के चलते लोग घरों से बाहर निकल आए। लोगों में भय का माहौल है। आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से सभी तहसीलों से जानकारी जुटाई जा रही है।
Earthquake in Uttarakhand बताया जा रहा है कि पहले सुबह करीब 7 बजकर 42 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस हुए। भूकंप के कारण वरुणावत पर्वत के भूस्खलन जोन से मलबा और पत्थर गिरे। इसके बाद दोबारा 8 बजकर 19 मिनट पर फिर झटके महसूस हुए, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.5 रही। उत्तरकाशी भूकंप में किसी नुकसान या जानमाल के हानि की खबर नहीं आई है। प्रशासन स्थिति का जायजा ले रहा है। राहत एवं बचाव दलों को अलर्ट पर रखा गया है।
Earthquake in Uttarakhand भूकंप के झटकों के कारण लोग काफी डरे हुए हैं। लगातार बाद के झटकों की आशंका जता रहे हैं। उत्तरकाशी में अक्सर भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं, क्योंकि यह क्षेत्र भूकंप के लिहाज से संवेदनशील है। स्थानीय अधिकारियों ने नागरिकों को अफवाहों से बचने और सतर्क रहने की सलाह दी है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------