नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): अब दिल्ली से गुरुग्राम जाना आसान हो जाएगा। दरअसल, NHAI ने द्वारका एक्सप्रेसवे के उद्घाटन से पहले दिल्ली और गुड़गांव को जोड़ने वाले लिंक रोड का निर्माण पूरा कर लिया है। ये द्वारका एक्सप्रेस के ही चार भागों में से एक है। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों में द्वारका एक्सप्रेस का भी उद्घाटन किया जाएगा। यानी आने वाले कुछ दिनों में द्वारका एक्सप्रेस की मदद से दिल्ली से गुरुग्नाम बिना ट्रैफिक जाम और रेड लाइट के पहुंच सकेंगे। शुरुआत में द्वारका एक्सप्रेसवे के दो भागों को खोलने की तैयारी है। गुरुग्राम से गुजर रहे द्वारका एक्सप्रेसवे का निर्माण अंतिम चरण में चल रहा है। इसमें आ रही बाधा जल्द दूर होगी। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के चेयरमैन संतोष कुमार यादव ने हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल को पत्र लिखकर मुख्य पांच विषयों से अवगत करवाया।
इसका एक भाग यानी पैकेज दो, जोकि दिल्ली के द्वारका सेक्टर 21 से गुड़गांव बॉर्डर तो जोड़ता है और पैकेज तीन जो दिल्ली-गुड़गांव बॉर्डर से बसई रेलवे ओवरब्रिज से जोड़ता है। इस हाईवे पर ट्रैफिक संचालित करने के लिए इन दोनों पैकेज को जोड़ना जरूरी थी। NHAI के अधिकारियों ने कहा कि गुड़गांव से दिल्ली जाने वाला यात्री इस सड़क पर द्वारका के सेक्टर 21 में अंडरपास तक जा सकेंगे।