रेवाड़ी (वीकैंड रिपोर्ट) : Doctors Negligence : हरियाणा के रेवाड़ी में डॉक्टर्स की लापरवाही सामने आयी है। जहां एक निजी अस्पताल में महिला का डॉक्टर द्वारा गलत ऑपरेशन कर दिया गया। इस महिला को दाईं ओर पथरी थी, वह अस्पताल में भर्ती हुई। यहां महिला का आपरेशन दाईं के बजाय बाईं ओर कर दिया।
डॉक्टर्स ने ऑपरेशन करने के बाद अपनी गलती मानने से इंकार कर दिया। लेकिन जब ऑपरेशन के कागजात व रिपोर्ट उनकी गलती का प्रूफ बने तो डॉक्टर ने दूसरी किडनी का फ्री ऑपरेशन करने को कह दिया, लेकिन पीड़ित परिवार ने इसे इंकार कर कानूनी लड़ाई लड़ने का फैसला लिया। रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल व डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया
Doctor Negligence in Rewari : गुरुग्राम के राठीवास के अजय कुमार राठी ने बताया कि पत्नी गुड्डी ने को जब पेट में जब दर्द हुआ तो यह 13 फरवरी को रेवाड़ी के एक निजी अस्पताल में अपनी पत्नी को लेकर इलाज के लिए पहुंचा। जहां डाक्टरों ने उसका आल्ट्रासाउंड किया। रिपोर्ट में दाई किडनी में पत्थरी (स्टोन) बताई गई। निजी अस्पताल ने उन्हें इसके उपचार के लिए नागरिक अस्पताल के निकट विख्यात प्राइवेट आपताल में जाने की सलाह दी।
अजय ने बताया कि उन्होंने पत्नी को अस्पताल में भर्ती करा दिया। वहां डॉ. अशोक गुप्ता ने तुरंत ऑपरेशन की सलाह दी। देर शाम ऑपरेशन भी कर दिया। अजय का आरोप है कि ऑपरेशन के बाद दवा देने में भी चूक की गई। उन्होंने जब इसकी शिकायत डॉक्टर से की तो उन्होंने माना कि दवा देना भूल गए। दो दिन बाद उसकी पत्नी को डिस्चार्ज कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: Travel Advisory : अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया ने नागरिकों को दी चेतावनी, भारतीयों को भी किया सावधान, न करें इस देश की यात्रा
Doctor Negligence in Rewari
Doctors Negligence : घर पहुंचकर उन्होंने जब डिस्चार्ज समरी देखी तो उसमें दाईं तरफ किडनी का ऑपरेशन बताया गया था। उन्होंने तुरंत फोन पर अस्पताल में सारी बात बताई। इसके बाद अस्पताल ने दोबारा गुड्डी का अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे और सीटी स्कैन किया गया।
आरोप है कि उन्हें कोई रिपोर्ट नहीं दी गई और कहा कि सब ठीक है। सिर्फ स्टंट बाई तरफ डाला हुआ है। आरोप है कि उन्होंने पहले गलती नहीं मानी, फिर मुफ्त ऑपरेशन का ऑफर दिया, लेकिन उन्होंने दूसरे अस्पताल में दाई किडनी के पथरी का ऑपरेशन कराया। रिपोर्ट मिलने के बाद अस्पताल और डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
Read News Updates, Join Our WhatsApp Channel
https://whatsapp.com/channel/0029Va5Ivvh2v1J03FZ7qQ3K
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------