पटना (वीकैंड रिपोर्ट) : Dhirendra Krishna Shastri : पंडित धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बाबा बागेश्वर के पटना आगमन का आज चौथा दिन है. बाबा से हनुमंत कथा सुनने वालों की भीड़ उमड़ रही है। इस बीच अब बाबा को पटना पुलिस की कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। बाबा बागेश्वर पर पटना पुलिस जुर्माना लगा सकती है। यह जुर्माना उनपर सीट बेल्ट नहीं लगाने के लिए लगाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : Land For Job Scam Case : ‘लैंड फॉर जॉब’ मामले में सीबीआई इन एक्शन, देशभर में 9 जगहों पर छापेमारी
Dhirendra Krishna Shastri : दरअसल पंडित धीरेद्र शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा जब पटना पहुंचे थे तब बीजेपी के बड़े नेता उन्हें रिसीव करने के लिए पटना एयरपोर्ट पहुंचे थे। इस दौरान भोजपुरी गायक, अभिनेता और बीजेपी सांसद भी उनके स्वागत में पटना एयरपोर्ट पहुंचे। मनोज तिवारी खुद गाड़ी ड्राइव कर बाबा बागेश्वर को एयरपोर्ट से होटल पनाश ले गए। अब पटना पुलिस यह जांच कर रही है कि जब एयरपोर्ट से बाबा बागेश्वर होटल जा रहे थे तब उन्होंने सीट बेल्ट लगाई थी या नहीं। वह जिस गाड़ी पर सवार थे उस गाड़ी को बीजेपी सांसद मनोज तिवारी चला रहे थे।