नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Delhi Liquor Scam Case : दिल्ली आबकारी नीति मामले में अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के बाद अब सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया। CBI आज (बुधवार) सुबह तिहाड़ जेल से लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची। गिरफ्तारी से पहले सीएम केजरीवाल को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। सुनवाई के दौरान सीबीआई ने कोर्ट से केजरीवाल की रिमांड की मांग की। जांच एजेंसी ने कहा कि हमें केजरीवाल को हिरासत में ले जाकर पूछताछ करने की इजाजत दी जाए।
यह भी पढ़ें : Punjab Mps Oath Ceremony : पंजाब के 12 सांसदों ने ली शपथ, सांसद अमृतपाल नहीं हो पाए शामिल
Delhi Liquor Scam Case
केजरीवाल के वकील विक्रम चौधरी ने CBI की कस्टडी का विरोध किया। उन्होंने कहा- केजरीवाल को दूसरे मामले में न्यायिक हिरासत में रहते हुए सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किया गया। कोई आदेश पारित हो गया है और हमें जानकारी नहीं है, जिस तरह से यह किया गया है वह गंभीर चिंता का विषय है और यह संविधान के अनुच्छेद 21 का उल्लंघन है। हमें मीडिया से अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बारे में पता चला। हम मांग करते हैं कि सीबीआई की ओर से दाखिल रिमांड अर्जी की कॉपी हमें भी दी जाए।
यह भी पढ़ें : RBI New Rules : बदल जाएंगा क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट का तरीका, 1 जुलाई से लागू होंगे नए नियम
Delhi Liquor Scam Case : केजरीवाल के वकील की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने कहा- हमें जो समझ आ रहा है, चूंकि वह न्यायिक हिरासत में थे, इसलिए सीबीआई ने 24 तारीख को अदालत के समक्ष पूछताछ के लिए एक आवेदन दायर किया था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------