नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) Delhi Liquor Scam Case : तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल ने मेडिकल टेस्ट को लेकर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका लगाई है। इस मामले में शनिवार (15 जून) को सुनवाई होगी। कोर्ट में अर्जी दाखिल एक मांग की है। इसमें उन्होंने कोर्ट से कहा कि अनुमति दी जाए कि पत्नी सुनीता केजरीवाल मेरे मेडिकल चेकअप के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम के जरिए मौजूद रहें।
यह भी पढ़ें : Parliament Monsoon Session : 22 जुलाई से शुरू हो सकता है संसद का मानसून सत्र, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी बजट
केजरीवाल की अर्जी पर कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन से जवाब देने को कहा है। कोर्ट ने कहा, ”केजरीवाल की ओर से उनकी पत्नी को चिकित्सा बोर्ड में शामिल करने का निर्देश देने के लिए अर्जी दाखिल की गयी है। किसी भी तरह का आदेश पारित करने से पहले मैं संबंधित जेल अधीक्षक से जवाब मांगना उचित समझता हूं। अर्जी पर कल (शनिवार) को सुनवाई होगी।”
Delhi Liquor Scam Case : ईडी ने पिछली सुनवाई के दौरान दलील दी थी कि अरविंद केजरीवाल का मेडिकल टेस्ट जेल में हो सकता है। ऐसे में जमानत की जरूरत नहीं है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने दावा किया कि दिल्ली शराब नीति को लागू करने और तैयार करने में गड़बड़ी हुई है। ईडी ने मामले में केजरीवाल को मुख्य साजिशकर्ता करार दिया है। वहीं, AAP ने इन आरोपों को बेबुनियाद करार देते हुए कहा कि ये सब झूठ है।
यह भी पढ़ें : Assembly by-election Announced: पंजाब में उप चुनाव की घोषणा, जुलाई में होंगे मतदान, आचार संहिता आज से हुई लागू
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------