
मोगा (वीकेंड रिपोर्ट) : पंजाब के मोगा में अस्पताल से जबाव मिलने के बाद मरीज को एंबुलेंस से घर लाया गया। घर पर एंबुलेंस चालक मरीज को आक्सीजन सिलेंडर लगा रहा था, सिलेंडर में अचानक विस्फोट हो गया। उसे मथुरादास सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अस्पताल से चिकित्सकों ने मरीज की हालत ज्यादा बिगड़ने पर जबाव दे दिया था, इसके बाद परिजन अस्पताल की ही एंबुलेंस से मरीज को घर ले गए। घर पहुंचने के बाद परिजनों ने एंबुलेंस चालक से मरीज को आक्सीजन लगाने को कहा तो एंबुलेंस चालक ने सिलेंडर से मरीज को आक्सीजन लगाने का प्रयास किया।
मरीज को आक्सीजन लगाने के दौरान सिलेंडर फट गया और उसमें आग लग गई। हादसे में एंबुलेंस चालक सतनाम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मरीज का दामाद गंभीर रूप से जलने से जख्मी हो गया। आग बुझाने के बाद उसी एंबुलेंस से चालक व घायल को मथुरादास सिविल अस्पताल लाया गया है, जहां घायल को भर्ती करा दिया गया, जबकि मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम घर में रखवा दिया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




