हाथरस (वीकैंड रिपोर्ट)- Crime News : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले की आशीर्वाद धाम कॉलोनी में शिक्षक छोटे लाल गौतम की दो मासूम बेटियों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस खौफनाक घटना को अंजाम देने वाला कोई और नहीं, बल्कि उनका ही रिश्ते का भतीजा विकास है, जिसने अपने साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। विकास और उसका एक साथी बुधवार की रात नौ बजे छोटे लाल के घर आए। खाना खाने के बाद सब सो गए। इसी बीच रात के सन्नाटे में दोनों आरोपियों ने धारदार हथियार से 13 वर्षीय सृष्टि और सात वर्षीय विधि का गला रेत दिया।
पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ ने बताया कि यहां के रहने वाले छोटे लाल गौतम जवाहर स्मारक इंटर कॉलेज में प्रवक्ता के पद पर तैनात हैं। छोटे लाल गौतम पिछले एक साल से बीमार चल रहे हैं। इनके रिश्ते का एक चचेरा भतीजा 22 जनवरी को अपने एक दोस्त के साथ इनके घर आया था। भतीजे ने पहले दो बच्चियों की हत्या की फिर गौतम और उनकी पत्नी पर भी हमला कर घायल कर दिया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------