हरियाणा (वीकैंड रिपोर्ट) : देश में कोरोनावायरस का संक्रमण 2 करोड़ 33 लाख के पार पहुंच गया है. अब कोरोनावायरस संक्रमण जेलों में बंद कैदियों तक भी पहुंच रहा है. जिसके बाद पुलिस प्रशासन द्वारा उनको इलाज के लिए आइसोलेशन में रखा गया है. हरियाणा के करनाल जेल में 56 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. वहीं सिविल सर्जनों का कहना है कि कैदियों को कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद हमने जेल में ही आइसोलेशन वार्ड बनाया है. इतने सारे कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है, यह चिंता का विषय है, स्तिथि से निपटने के लिए सभी एतिहाद बरती जा रही हैं.
इससे पहले भी सोमवार को उड़ीसा के म्यूर गंज में उडाला की उप जेल में 21 अंडर ट्रायल कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जहां कैदियों में कोरोना के लक्षण दिखाई देने के बाद, उनका परीक्षण कराया गया था. इसके अलावा जेल प्रशासन द्वारा भी यह जानकारी दी गई थी, कि कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं हैं उनका आइसोलेशन में रखकर इलाज किया जा रहा है. दुनिया भर में कोरोना संक्रमण की संख्या 16 करोड़ के पार पहुंच गई है. भारत में कोरोना संक्रमण की संख्या दो करोड़ 33 लाख के पार पहुंच गई है. अब तक देश में 254000 से ज्यादा लोगों ने कोरोना की वजह से अपनी जान गवाई है.