Daily News Report — Go to DailyNewsReport.in for breaking news, videos, and the latest top stories in world news, business, politics, health and pop culture.
महाराष्ट्र (वीकैंड रिपोर्ट) :Corona New Variant : देश में Corona Virus का Delta Plus Variants कई राज्यों में मिला है। इस पर National Technical Advisory Group of Immunization(NTAGI) के President Dr NK Arora का कहना है कि Corona के बाकी Variants के मुकाबले, Delta Plus VariantsLungs तक जल्दी और आसानी से पहुंच जाता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि ये Variants ज्यादा संक्रामक है या इससे गंभीर Corona हो सकता है। Ministry of Health की मानें तो देश के अबतक 12 राज्यों में Delta Plus Variants के 51 मामले सामने आए हैं, जिसमें Maharashtra में सबसे ज्यादा दर्ज किए गए हैं। NTAGI के Covid Working Group के President Dr. NK Arora ने कहा कि हालांकि Delta Plus Variants से Lungs को नुकसान पहुंचता है, इसका कोई प्रमाण नहीं है।
Dr. Arora ने बताया कि Delta Plus Variants के प्रभाव पर स्पष्टता तब आएगी, जब इसके ज्यादा मामले सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि यह रोग आमतौर उन सभी लोगों में हल्का होता है, जो जिन्हें Vaccine की Solo या Double Dose मिली है। हमें इस पर नजदीकी से निगरानी रखनी होगी, तभी इसके संक्रमण के बारे में उचित जानकारी मिलेगी। Delta Plus Variant के और भी मामले अभी मौजूद हो सकते हैं, क्योंकि इस दौरान मरीज में कोरोना के लक्षण नहीं होते, इसलिए इस Variant के बारे में जानकारी नहीं मिलती, लेकिन ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें मरीज में Covid -19 के लक्षण तो नहीं है लेकिन उनमें Delta Plus Variants पाया गया है।
Corona New Variant : देश में अच्छी बात यह है कि इस Variant को लेकर genome sequencing पहले से ही की जा रही है इस Variant को फैलने से रोकना है तो Vaccination को और तेज करना होगा। Delta Plus Variant तीसरी लहर का कारण बनेगा, ये कह पाना अभी जल्दबाजी होगा। देश में अभी भी Corona की दूसरी लहर जारी है और पिछले आठ से दस दिनों से रोज़ाना मामले 50,000 के आस-पास ही आ रहे हैं। अगर हम Vaccination को तेज कर देंगे, तो तीसरी लहर की संभावना कम हो जाएगी। Corona Vaccine के साथ-साथ Mask लगाना और दो गज की दूरी बनाए रखना भी उतना ही जरूरी है।
----------------------------------------------------------------- देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें। -----------------------------------------------------------------
Daily News Report — Go to DailyNewsReport.in for breaking news, videos, and the latest top stories in world news, business, politics, health and pop culture.