असम (वीकैंड रिपोर्ट) : Corona Double Variant Attack : Assam की एक महिला डॉक्टर को एक ही समय पर Coronavirus के दो अलग-अलग स्वरूप से संक्रमित पाया गया है जो कि देश में इस तरह का पहला मामला हो सकता है. Indian Council of Medical Research (ICMR) के Regional Medical Research Center (RMRC) के वरिष्ठ वैज्ञानिक Dr B Borkakoti ने यहां यह जानकारी दी.
Corona Vaccine की दोनों खुराक लेने के बावजूद डॉक्टर वायरस के Alpha and Delta दोनों स्वरूपों से संक्रमित पाई गईं. RMRC की प्रयोगशाला में मई में मरीज में दोहरे संक्रमण का पता चला था. Dr B Borkakoti ने कहा कि दोहरे संक्रमण के कुछ मामले ब्रिटेन, ब्राजील और पुर्तगाल में सामने आए थे लेकिन इस तरह का मामला भारत में पहले सामने नहीं आया है.
ये हैं लक्षण
Corona Double Variant Attack : टीके की दोनों खुराक लेने के करीब एक महीने बाद महिला और उनके पति Coronavirus Alpha Variant से संक्रमित पाए गए थे. दंपति डॉक्टर हैं और कोविड देखाभल केंद्र में तैनात थे. Senior Scientist ने कहा, ‘ हमने दोबारा दंपति के नमूने एकत्र किए और परीक्षण के दूसरे चरण में महिला डॉक्टर में दोहरे संक्रमण की पुन: पुष्टि हुई.’ उन्होंने बताया कि महिला डॉक्टर में हल्की गले की खराश, बदन दर्द और नींद न आने के हल्के लक्षण थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ी.
यह भी पढ़ें : Punjab Politics News – बलकार के बल के सहारे ‘आप’ दोआबा में सियासी आक्रमण की तैयारी में
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------