नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Corona Case in Country : देश में एक महीने में एक्टिव केस में साढ़े 7 गुना की बढ़ोतरी हुई है। 3 मार्च को एक्टिव मरीजों की संख्या 2 हजार 686 थी, जो बढ़कर 20 हजार 219 हो गई है। यह संख्या अक्टूबर के बाद सबसे ज्यादा है। इससे पहले 23 अक्टूबर को एक्टिव केस 20 हजार 601 थे। उधर, छत्तीसगढ़ के एक गर्ल्स हॉस्टल में सोमवार को 19 छात्राएं संक्रमित पाई गई हैं। सभी को क्वारैंटाइन किया गया है। इन छात्राओं के संपर्क में आने वाली दूसरे छात्रों की भी जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Bageshwar Dham Sarkar : साईं बाबा को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने दिया बयान, पुलिस के पास शिकायत
Corona Case in Country : बीते 40 दिनों में कोरोना के एक्टिव केस में 910% की बढ़ोतरी हुई है। 22 फरवरी को देश में सिर्फ 2 हजार एक्टिव केस थे, जो 2 अप्रैल तक बढ़कर 20 हजार से ज्यादा हो गए। देश में फरवरी में रोजाना के नए केस 200 से कम थे, मार्च के पहले हफ्ते में डेली केस का आंकड़ा 300 तक पहुंचा, 18 मार्च को 1071 केस दर्ज हुए। 29 मार्च के बाद से 3000 से ज्यादा डेली केस मिल रहे हैं। 2 अप्रैल को देश में कोरोना के 3641 नए मामले सामने आए।