नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Coffee Machine Jugad : जब किसी बड़े काम को करने के लिए किसी जुगाड़ की बात आती है तो इस मामले में भारतीय सबसे आगे नजर आते हैं. हमारे देश में ऐसे कई होनहार लोग मिलेंगे, जो अपने जुगाड़ की वजह से बड़े-बड़े कामों को आसानी से कर लेते हैं. ऐसा ही एक वीडियो मध्य प्रदेश के ग्वालियर से सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया गया है. जिसमें मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक आदमी को प्रेशर कुकर से कॉफी बनाकर बेचते देखा गया है.
यह भी पढ़ें : Funny Viral Video – बारात में दुल्हे को लेकर फरार हुई घोड़ी, वायरल हुई वीडियो, देखे
सोशल मीडिया पर हर कोई प्रेशर कुकर के साथ किए गए इस जुगाड़ से अचंभित हो रहा है. वहीं हर कोई कॉफी बनाने के लिए निकाले गए इस जुगाड़ के लिए व्यक्ति की सराहना कर रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक व्यक्ति ग्वालियर में रोड के किनारे अपनी साइकिल पर ही कॉफी बनाने की पूरी दुकान का सेटअप लेकर चल रहा है. वीडियो की शुरुआत में शख्स द्वारा कॉफी बनाने के लिए एक कप में दूध, कॉफी और चीनी डालने से होती है.
Coffee Machine Jugad : जिसे वह अपने जुगाड़ से बने प्रेशर कुकर की मशीन का इस्तेमाल कर कॉफी बना देता है. इस वीडियो को 63 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं 4 हजार से ज्यादा ने इस वीडियो को पसंद किया है. वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए यूजर कमेंट कर शख्स के टैलेंट की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने इस ब्यूटीफुल बताया है तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा ‘इंडिया में टैलेंट की कमी नहीं है.’