नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Delhi Liquor Policy Case : भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता और तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता शनिवार को सीबीआई के सामने पेश होने पहुंचीं। उन्हें दिल्ली के शराब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था।
यह भी पढ़ें : Land for Jobs Scam : जमीन के बदले नौकरी मामला: तेजस्वी यादव को सीबीआई का समन
Delhi Liquor Policy Case : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की 44-वर्षीया बेटी तुगलक रोड पर अपने पिता के आधिकारिक आवास से करीब 1.5 किलोमीटर दूर एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर संघीय एजेंसी के मुख्यालय में सुबह करीब 11 बजे पहुंचीं। ईडी ने दावा किया कि वह तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी एवं विधान परिषद सदस्य के. कविता और अन्य से जुड़े कथित शराब कार्टल ‘साउथ ग्रुप’ का प्रतिनिधित्व करता है। वहीं कविता से सीबीआई ने पिछले साल दिसंबर में भी पूछताछ की थी।