
देहरादून (वीकैंड रिपोर्ट)- Cloud burst in Uttarakhand : उत्तराखंड के देहरादून के सहसतधारा में देर रात बादल फटने की घटना हुई। भारी बारिश के कारण तमसा नदी में आई बाढ़ में दो लोग लापता हो गए, जबकि कई वाहन बह गए और कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं। आसपास के लोगों को रात में ही सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया। इसके बाद सुबह सौंग नदी रौद्र रूप धारण किए हुए बह रही है। कार्डीगाड़ के ग्राम प्रधान राकेश जवाड़ी ने बताया कि घटना रात करीब साढ़े 11 बजे की है। कार्डीगाड़ में बादल फटने के बाद मुख्य बाजार में बड़े पैमाने पर मलबा आ गया। इससे दो से तीन बड़े होटल क्षतिग्रस्त हो गए जबकि एक मार्केट में बनीं करीब 7 से 8 दुकानें ध्वस्त हो गईं।
उन्होंने बताया कि वहां पर करीब 100 लोग फंस गए थे जिन्हें गांव वालों ने सकुशल रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है। उन्होंने बताया कि ऐसी भी सूचना मिली कि एक से दो लोग लापता हैं लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई, हालांकि उनकी तलाश की जा रही है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











