जानकारी के मुताबिक कंपनी की ओर से कीमतों को वैरिएंट के आधार पर बढ़ाया जाएगा। इसी आधार पर सी3 की कीमतों में 8800 रुपये और सी5 की कीमतों में 16300 रुपये तक की बढ़ोतरी की जा सकती है। बढ़ी हुई कीमत नए स्टॉक पर ही लागू होगी। पुराने स्टॉक के खत्म होने तक ग्राहक पुराने दाम पर ही कार खरीद पाएंगे।
दिसंबर महीने में कंपनी की ओर से कारों पर छूट दी जा रही है। यह छूट स्टॉक खत्म होने तक जारी रहेगी। फिलहाल कंपनी की ओर से साल के आखिरी महीने में तीस हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस, 10 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 10 हजार रुपये की कीमत का दो साल का मेंटिनेंस डिस्काउंट दिया जा रहा है। मौजूदा ऑफर के तहत कार को खरीदने पर 5.88 लाख रुपये की जगह सिर्फ 5.58 लाख रुपये देने होंगे।
कंपनी की कारों को वैसे तो ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। वहीं चेन्नई, बेंगलुरू, कोयंबटूर, हैदराबाद, कालीकट, कोच्चि, विशाखापट्टनम, पुणे, मुंबई, सूरत, कोलकाता, अहमदाबाद, लखनऊ, जयपुर, गुरूग्राम, दिल्ली और चंडीगढ़ में शोरूम से भी कार को बुक और खरीदा जा सकता है।
सिट्रॉएन की ओर से भारतीय बाजार में दो कारों को ऑफर किया जाता है। इनमें सी3 और सी5 एयरक्रॉस शामिल हैं। सी3 की भारत में एक्स शोरूम कीमत 5.88 लाख रुपये से शुरू हो जाती है। इसके टॉप वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 8.15 लाख रुपये है। वहीं सिट्रॉएन सी5 एयरक्रॉस की एक्स शोरूम कीमत की शुरूआत 36.67 लाख रुपये से हो जाती है।
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------