नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Chintan Shivir : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दूसरे ‘चिंतन शिविर’ की अध्यक्षता करेंगे। नई दिल्ली में होने वाले इस चिंतन शिविर में पीएम मोदी के ‘विजन 2047’ को अमल में लाने के लिए एक्शन प्लान पर चर्चा होगी। बता दें, गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी इसमें हिस्सा लेंगे। इस चिंतन शिविर का उद्देश्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत करना और प्रधानमंत्री के ‘विजन 2047’ के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कार्ययोजना बनाना है।
यह भी पढ़ें : Supreme Court New Judge : प्रशांत कुमार मिश्रा और वरिष्ठ अधिवक्ता केवी विश्वनाथन बने सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश, शपथ ग्रहण की
Chintan Shivir : मोदी ने ‘विजन डॉक्यूमेंट ऑफ इंडिया 2047’ के तहत 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने का लक्ष्य रखा है। इस साल की शुरुआत में, ‘इंडिया 2047’ योजना के हिस्से के रूप में जल सुरक्षा की चुनौतियों को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री ने राजनीतिक इच्छाशक्ति, सार्वजनिक वित्तपोषण, साझेदारी, सार्वजनिक भागीदारी और स्थिरता के लिए 5पी मंत्र की घोषणा की थी।