
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : ChatGPT 5.2 Launched : ओपनएआई ने ChatGPT 5.2 एआई मॉडल को लॉन्च कर दिया है। इस नए मॉडल को दुनियाभर में उपलब्ध कराया गया है और दावा किया गया है कि यह पुराने मॉडलों की तुलना में अधिक सक्षम है। ChatGPT 5.2 कोडिंग से लेकर जटिल सवालों तक को बेहतर तरीके से समझकर जवाब दे सकता है। इसके जरिए यूजर्स अब कई नए काम करवा सकेंगे, जैसे स्प्रेडशीट तैयार करना या मुश्किल प्रोजेक्ट्स हैंडल कराना। ChatGPT 5.2 तीन अलग-अलग मॉडल्स में उपलब्ध है।
ChatGPT 5.2 का सपोर्ट
ChatGPT 5.2 को तीन मॉडल्स के लिए पेश किया गया है: ChatGPT 5.2 Instant, ChatGPT 5.2 Thinking, और ChatGPT 5.2 Pro। सभी मॉडल्स शुक्रवार, 12 दिसंबर से उपलब्ध होंगे। शुरुआत में इसे केवल पेड सब्सक्रिप्शन यूजर्स ही इस्तेमाल कर पाएंगे, जिनमें Plus, Pro, Business, Enterprise और Go Plan वाले यूजर्स शामिल हैं। वहीं, जिनके पास Go Free सब्सक्रिप्शन है या कोई सब्सक्रिप्शन नहीं है, वे ChatGPT 5.2 का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
ChatGPT 5.2 Launched : इस्तेमाल की तारीख
ChatGPT 5.2 का रोलआउट धीरे-धीरे किया जा रहा है। जिन पेड यूजर्स को अभी तक यह अपडेट नहीं मिला है, उन्हें कुछ दिनों तक इंतजार करना होगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि पुराने वर्जन ChatGPT 5.1 अगले तीन महीनों तक पेड यूजर्स के लिए उपलब्ध रहेगा। इसके बाद सभी को ChatGPT 5.2 का इस्तेमाल करना होगा।
डाउनलोड की जरूरत नहीं
कई लोग यह सोचते हैं कि नए वर्जन को इस्तेमाल करने के लिए कुछ डाउनलोड या इंस्टॉल करना पड़ेगा। ऐसा नहीं है। ChatGPT 5.2 के लिए किसी भी तरह का डाउनलोड आवश्यक नहीं है। यह अपडेट आपके अकाउंट पर अपने आप दिखाई देगा और आप तुरंत नए फीचर्स के साथ सवाल-जवाब कर पाएंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











