नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Chandrayaan-3 : भारत के लिए बड़ी खुशखबरी है। भारत का चंद्रयान-3 23 अगस्त को चांद की सतह पर लैंड होने को तैयार है। ISRO ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं। अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा और यूरोपियन स्पेस एजेंसी (ESA) लैंडिंग के वक्त इसरो की मदद करने वाली हैं। दोनों स्पेस एजेंसियां मिशन में कंधे से कंधा मिलाकर भारत की मदद कर रही हैं। तस्वीरों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए इसरो ने लिखा यह चांद के सुदूर क्षेत्र की तस्वीरें जिसे लैंड के खतरा जांच और बचाव कैमरे से खींचा है।
यह भी पढ़ें : Fire In Udyan Express : इस स्टेशन पर मची अफरातफरी, उद्यान एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग
Chandrayaan-3 : आज कैमरे के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा यह कैमरा नीचे उतरने के दौरान सुरक्षित लैंडिंग क्षेत्र का पता लगाने में सहायता करता है इसे स्पेस एप्लीकेशन सेंटर ISRO के रूप में विकसित किया गया। जर्मनी के ईएसओसी डार्मस्टेड के ग्राउंड ऑपरेशंस इंजीनियर रमेश चेल्लाथुराई ने मीडिया हाउस को बताया, ‘चंद्रयान-3 के लॉन्च के बाद से, ईएसए उपग्रह को उसकी कक्षा में ट्रैक करने के लिए अपने दो ग्राउंड स्टेशन की मदद से टेलीमेट्री प्राप्त कर उसे बेंगलुरु स्थित ISRO कमांड सेंटर में भेज रहा है।’
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------