बेंगलुरू (वीकैंड रिपोर्ट) : CBI Raid : कथित बीमा मामले में जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के तत्कालीन प्रेस सचिव सुनक बाली के आवास पर सीबीआई की छापेमारी चल रही है। यह कार्रवाई संपत्तियों को लेकर हो रही है। सीबीआई द्वारा दर्ज दो भ्रष्टाचार के मामलों में प्रेस सचिव सुनक बाली मुख्य संदिग्ध हैं। सूत्रों ने कहा कि जिन जगहों पर छापेमारी की जा रही है, वे मलिक के वर्तमान और पूर्व सहयोगियों से जुड़े हैं। इससे पहले एजेंसी ने गत 28 अप्रैल को मलिक से पूछताछ की थी और आज यह कार्रवाई हो रही है।
यह भी पढ़ें : Sarkar Aap ke Dwar : सरकार आपके द्वार या फिर सरकार होटल के द्वार, मान कैबिनेट की जालंधर फेरी पर उठे सवाल
CBI Raid : एजेंसी ने गत वर्ष अक्टूबर में मलिक के बयान भी दर्ज किए थे। इस छापेमारी को लेकर सत्यपाल मलिक ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सीबीआई इस मामले में शिकायतकर्ता को परेशान कर रही है। वह (सनक बाली) बिना किसी सरकारी वेतन के जम्मू-कश्मीर में मेरे प्रेस सलाहकार/सचिव थे। गौरतलब है कि मलिक ने कथित तौर पर एक ग्रुप मेडिकल इंश्योंरंस स्कीम तथा लोक निर्माण कार्यों के लिए ठेकों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। यह घोटाला मलिक के इस बयान के बाद सामने आया था कि उन्हें इससे संबंधित फाइल को मंजूरी देने के लिए रिश्वत की पेशकश की गई थी।