दमोह (वीकैंड रिपोर्ट) : Boy Fell In Well : मध्य प्रदेश के दमोह में 7 साल का बच्चा खेलते वक्त 28 फीट गहरे कुए में गिर गया। अच्छा ये रहा कि साथी बच्चे की समझदारी से बच गया। जैसे ही यह बच्चा गिरा, उसने जोर-जोर से चिलाना शुरू कर दिया। बच्चे का शोर सुनकर परिवार के सदस्य बाहर निकले और फिर घर के मालिक पवन जैन ने अपनी जान जोखिम में डालकर बच्चे को बाहर निकाला।
यह भी पढ़ें : Bull Attack on Elderly : सैर पर निकले बुजुर्ग पर सांड ने किया हमला, चेहरे के आर-पार हुआ सींग
पवन ने बताया कि दो बच्चे अरनव और संयम जैन खेल रहे थे। तभी अरनव का पैर जाली में आ गया और वह कुएं में नीचे गिर गया। दूसरे बच्चे ने आवाज लगाई और 5 मिनट में बच्चे को बचा लिया। अगर ऐसा ना होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। उन्होंने बताया कि कुएं में डूब रहे अरनव को अंदर पाइप पकड़ने के लिए कहा। इसके बाद एक रस्सी डाली गई। मैं कुएं में उतरा और बच्चे को रस्सी के सहारे बाहर निकाला। अरनव पूरी तरह स्वस्थ है। अरनव कुएं के पास खेल रहा था, जैसे ही उसने जाली पर पैर रखा, वह कुएं में जा गिरा।
Boy Fell In Well : अरनव ने बताया कि उसे समझ ही नहीं आया और जाली टूट गई। वह रोज खेलता है। इसी तरह पूरे आंगन में उछल-कूद करता है। उस समय वो कुएं की पट्टी पर चल रहा था तभी उसका संतुलन बिगड़ा और एक पैर जाली पर रख दिया, दूसरा पैर भी आ गया और वह सीधे को कुएं में जा गिरा। पता होता कि जाली टूट जाएगी, तो वो दूसरी तरफ पैर कर लेता।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------