बेंगलुरू (वीकैंड रिपोर्ट)- Bomb Threat in School..यहां शुक्रवार सुबह बड़ी खबर सामने आई है। 15 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। यह धमकी ईमेल पर प्राप्त हुई है जिसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। प्रशासन ने आनन-फानन में स्कूलों को खाली करवा दिया गया है। धमकी के बाद प्रशासन ने बम डिस्पोजल स्क्वॉड को बुला लिया है।
Bomb Threat in School…हालांकि, अभी तक बम नहीं मिला है, लेकिन जांच एजेंसियां मामले की जांच मे जुट गई हैं। पुलिस सभी स्कूलों की तलाशी ले रही है, अभी तक कुछ नहीं मिला है। ऐसा लग रहा है कि यह एक फर्जी कॉल है, पुलिस तलाश जारी रखे हुए है। पिछले साल भी बेंगलुरु के कई स्कूलों को इसी तरह की ईमेल धमकियां मिली थीं, लेकिन वे सभी अफवाहें निकलीं। बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर बी दयानंद ने बताया कि बम निरोधक दस्ते स्कूल परिसर की जांच कर रहे हैं। चिंतित अभिभावक स्कूल परिसरों के बाहर अपने बच्चों को सुरक्षित घर वापस लाने के लिए इंतजार करते देखे गए।