नागपुर (वीकैंड रिपोर्ट) Blast in Nagpur : महाराष्ट्र के नागपुर से इस समय की बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी बनाने वाली कंपनी में रविवार को बड़ा धमाका हुआ है। इस धमाके में 10 के करीब लोगों की मौत की खबर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्लास्ट सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में कास्ट बूस्टर प्लांट में पैकिंग के वक्त हुआ है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। इस घटना में अंदाजा लगाया जा रहा है कि घटना में मरेने वालों की संख्या में बढ़ोत्री हो सकती है। धमाके के बाद अभी तक 3 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने विस्फोट में मारे गए लोगों के परिवारों को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नागपुर देहात के एसपी हर्ष पोद्दार ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ‘नागपुर के बाजारगांव गांव में सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में धमाका होने से 10 लोगों की मौत हो गई। यह धमाका सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में कास्ट बूस्टर प्लांट में पैकिंग के वक्त हुआ।
Blast in Nagpur
इस सोलर इंडस्ट्रीज के चेयरमैन सत्यनारायण नुवाल ने घटना की पुष्टि करते हुए निजी चैनल को बताया कि यह घटना सुबह हुई जब मजदूर रक्षा उत्पादों की पैकेजिंग कर रहे थे। नुवाल ने कहा, ”मैं हताहतों की सही संख्या नहीं जानता, पर मुझे बताया गया कि विस्फोटक में विस्फोट के कारण 5-6 लोगों की मौत हो गई।” उन्होंने कहा कि मैं इस संबंध में कंपनी कर्मियों के साथ लगातार संपर्क में हुँ।
बता दें कि यह सोलर कंपनी भारत में कई रक्षा बलों को गोला-बारूद व ड्रोन सप्लाई करती है। ‘विस्फोटक’ में बड़ी मात्रा में रसायनों का प्रयोग किया जाता है। बताया जा रहा है कि पैकिंग के काम के दौरान यह विस्फोट हुआ है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------