नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : BJP Election Committee Meeting : बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज पार्टी मुख्यालय पर होनी है। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत चुनाव समिति के सभी सदस्य हिस्सा लेंगे। बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इस साल के अंत में होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की रणनीति पर चर्चा होगी।
यह भी पढ़ें : Haryana New DGP : आईपीएस शत्रुजीत कपूर नए डीजीपी, सरकार ने की घोषणा
BJP Election Committee Meeting : सामान्य तौर पर बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक विधानसभा और लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नाम पर विचार-विमर्श करने के लिए बुलाई जाती है। इस तरह की बैठक आम तौर पर चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों की घोषणा करने के बाद ही बुलाई जाती रही है, लेकिन इस बार पार्टी ने केंद्रीय चुनाव समिति की यह बैठक ऐसे समय में बुलाई है, जब किसी भी राज्य में चुनावी कार्यक्रम या यूं कहे की चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं हुई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------