
हुब्बली (कर्नाटक) (वीकैंड रिपोर्ट): BJP candidates list… केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा है कि केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और एस. जयशंकर आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। जोशी ने साथ ही कहा कि अभी यह तय नहीं हुआ है कि वे कहां से चुनाव लड़ेंगे। जोशी ने कहा, यह लगभग तय हो चुका है कि निर्मला सीतारमण और एस जयशंकर दोनों ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। हालांकि उनकी सीट के बारे में अब तक कोई फैसला नहीं लिया गया है।
BJP candidates list … बता दें कि सीतारमण फिलहाल कर्नाटक से ही राज्यसभा की सदस्य हैं। वहीं एस जयशंकर गुजरात से राज्यसभा में आए थे। सीतारमण ने 2008 में भाजपा जॉइन की थी और 2014 तक वह प्रवक्ता रहीं। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्हें जूनियर मंत्री बनाया गया। इसके बाद उन्हें आंध्र प्रदेश से राज्यसभा भेजा गया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




