पटना (वीकैंड रिपोर्ट) : Bihar Road Accident : बिहार से बड़ी खबर सामने आई है। खबर एक भीषण हादसे की है जिसमें 7 लोगों की माैत हो गई। यह हादसा स्कॉर्पियो और कंटेनर के बीच टक्कर से हुआ। मृतकों में पांच महिलाएं शामिल हैं। सभी मृतक कैमूर जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुडारी गांव के निवासी थे। हादसे में घायल पांच अन्य लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में बेहतर इलाज के लिए उन्हें बाहर भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें : India China Border Controversy : बाज नहीं आ रहा चीन, डेपसांग से दूर बंकर का निर्माण कर रहा चीन
Bihar Road Accident : स्कॉर्पियो पर सवार सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे और वे बोधगया से कैमूर लौट रहे थे। दुर्घटना शिवसागर के पखनारी के निकट हुई। घटना के संबंध में हादसे में घायल परिवार के एक सदस्य ने बताया कि अचानक भीषण टक्कर से किसी को कुछ संभलने का मौका नहीं मिला। घायल व्यक्ति ने बताया कि सभी मृतक और घायल एक ही परिवार के सदस्य हैं। घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई। जबकि टोल प्लाजा की पेट्रोल गाड़ी कुछ देर में पहुंची। जिसके बाद राहत और बचाव का कार्य शुरू हुआ।
यह भी पढ़ें : Amazon Senior Manager Murder : दिल्ली में बड़ी वारदात, अमेजन के सीनियर मैनेजर के सिर में मारी गोली
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------