नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)-रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) इस साल मार्च तक ब्रह्मोस सुपरसॉनिक क्रूज मिसाइल का निर्यात शुरू कर देगा। डीआरडीओ प्रमुख समीर वी. कामत ने कहा कि डीआरडीओ 10 दिन में ही इन मिसाइलों के ग्राउंड सिस्टम्स का निर्यात शुरू करेगा। इतना ही नहीं डीआरडीओ ने जिन 307 ATAGS बंदूकों को विकसित किया है और जिनका निर्माण भारत फोर्ज और टाटा एडवांस्ड सिस्टम जैसी निजी क्षेत्र की कंपनियां कर रही हैं, उनके लिए भी इस वित्तीय वर्ष के अंत तक विदेश से ऑर्डर आ सकते हैं।
डीआरडीओ चेयरमैन कामत ने बताया कि 307 एटीएजीएस गन का ऑर्डर दिया जाने वाला है। इसे डीआरडीओ के जरिए विकसित और भारत फोर्ज और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स सहित प्राइवेट सेक्टर इंडस्ट्री के जरिए उत्पादित किया गया है। उन्होंने बताया कि 307 एटीएजीएस बंदूकों के ऑर्डर इस वित्तीय वर्ष यानी 31 मार्च, 2024 तक मिलने की उम्मीद है। एटीएजीएस गन के जरिए भारतीय सेना को काफी मजबूती मिलने वाली है।