जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Bank Holiday December 2021 : साल 2021 बीतने वाला है, आखिरी महीना दिसंबर आने वाला है. दिसंबर आते ही लोग नए साल की तैयारियों में जुट जाएंगे. इस बीच अगर आपको दिसंबर महीने में बैंक से जुड़े काम हैं तो फिर जान लीजिए दिसंबर महीने कितने दिन तक बैंक बंद रहेंगे. अगर आप घर से निकलने से पहले पता कर लेंगे कि बैंक खुला है या बंद तो, फिर आपको परेशानी नहीं होगी. दिसंबर महीने में देश के अलग-अलग जोन के बैंकों में कुल मिलाकर 11 दिन छुट्टी रहेगी. आइए देखते हैं कि बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्ट.
यह भी पढ़ें : RBI Restrictions – इस बैंक पर RBI की सख्ती, 5000 रुपये से अधिक निकासी पर लगाई रोक
Bank Holiday December 2021 : छुट्टियों की लिस्ट :-
- 3 दिसंबर – फेस्ट ऑफ सेंट फ्रांसिस जेवियर के मौके पर पणजी के बैंकों में कामकाज बंद रहेगा. यानी यहां छुट्टी रहेगी.
- 5 दिसंबर – रविवार (weekly holiday)
- 11 दिसंबर – शनिवार (Second Saturday of the month)
- 12 दिसंबर – रविवार (weekly holiday)
- 18 दिसंबर को यू सो सो थाम की डेथ एनिवर्सरी पर शिलांग के बैंक बंद रहेंगे.
- 19 दिसंबर – रविवार (weekly holiday)
- 24 दिसंबर – क्रिसमस का त्योहार के लिए 24 दिसंबर को आइजोल और शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
- 25 दिसंबर को क्रिसमस के अवसर पर बेंगलुरु और भुवनेश्वर को छोड़कर बाकि सभी जगहों पर बैंकों में कामकाज नहीं होगा. यहां बैंक बंद रहेंगे.
- 26 दिसंबर – रविवार
- 27 दिसंबर– क्रिसमस सेलिब्रेशन के चलते आइजोल के बैंक बंद.
- 30 दिसंबर – यू कियांग नॉन्गबाह को लेकर शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
- 31 दिसंबर – न्यू ईयर इवनिंग के मौके पर आइजोल में बैंकों में कामकाज बंद रहेगा
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/BLC1S209t5CLqAaHcVGeYH
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------