जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Baba Siddiqui murder case… मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मास्टरमाइंड जीशान अख्तर के जालंधर से होने की सूचना के बाद पूरे पंजाब में हड़कंप मच गया है। जीशान अख्तर को दो साल पहले गिरफ्तार किया गया था। वह पटियाला जेल में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्यों से मिला था। जब उन्हें रिहा किया गया तो वे मुंबई चले गए।
Baba Siddiqui murder case… मुंबई क्राइम ब्रांच के मुताबिक मोहम्मद जीशान अख्तर, बाबा सिद्दीकी के शूटरों का हैंडलर था। जब सिद्दीकी को गोली मारी गई थी, तब जीशान अख्तर शूटर्स को अपने स्थान के बारे में जानकारी दे रहा था। उसने ही शूटर्स को मुंबई में एक कमरा किराए पर दिलाया और राशन भी पहुंचाया। उनकी मदद की और बाबा सिद्दीकी के लेटेस्ट अपडेट देता रहा।
Baba Siddiqui murder case… पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि जीशान अख्तर जालंधर के नकोदर के गांव शकर का रहने वाला है। 2022 में वह संगठित अपराध, हत्या और डकैती के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। उसे तब पटियाला जेल में रखा गया था। यहीं उसकी मुलाकात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से हुई। वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हिस्सा बन गया। यहीं से उसे बाबा सिद्दीकी की हत्या करने का टारगेट दिया गया। मोहम्मद जीशान अख्तर महज 10वीं कक्षा तक ही पढ़ा है। उसके पिता जालंधर में ही टाइल्स का बिजनस करते हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------