
रायपुर (वीकैंड रिपोर्ट) – Anti-Naxal Operations: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के करेगुट्टा की विशाल और दुर्गम पहाड़ियों में सुरक्षा बल पिछले दो सप्ताह से बड़े पैमाने पर नक्सल विरोधी अभियान चला रहे हैं। इसी ऑपरेशन के तहत मंगलवार देर रात एक बड़ी मुठभेड़ हुई, जिसमें सुरक्षा बलों ने 18 से ज्यादा नक्सलियों को मार गिराया। मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है।
Anti-Naxal Operations: मारे गए नक्सलियों के पास से हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए हैं। यह ऑपरेशन पिछले 15 दिनों से लगातार चल रहा है, जिसमें कई नक्सली मारे गए हैं। करेगुट्टा क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए तलाशी अभियान को चुनौतीपूर्ण बताया जा रहा है, लेकिन सुरक्षा बल तलाशी और गश्ती अभियान चला रहे हैं। सूत्रों के अनुसार इस क्षेत्र में कुछ शीर्ष नक्सली नेताओं की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिली थी, जिसके आधार पर कार्रवाई तेज कर दी गई। ऐसी आशंका है कि मारे गए नक्सलियों की संख्या में और वृद्धि हो सकती है, क्योंकि सुरक्षा बल कई अन्य ठिकानों पर अपना अभियान जारी रखे हुए हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











