मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट)-Accident in Maharashtra… महाराष्ट्र के जालना जिले में आज सुबह राज्य परिवहन की बस और निजी ट्रक के बीच टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई और 17 घायल हो गए। हादसा वाडीगोदरी-जालना रोड पर शाहपुर के पास हुआ। एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम की बस की खिड़कियां तोड़कर कई घायल लोगों को बाहर निकाला गया।
Accident in Maharashtra… राज्य परिवहन की बस गेवराई से जालना जा रही थी, जबकि संतरे से भरा ट्रक अंबेड से आ रहा था। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को बाहर निकाला और उन्हें अंबेड और जालना के अस्पतालों में पहुंचाया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।