महाराष्ट्र (वीकैंड रिपोर्ट) : Accident in Maharashtra : महाराष्ट्र में मंगलवार की सुबह एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। एक पुल से कार के गिरने की वजह से 7 मेडिकल छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक सभी लोग दवेली से महाराष्ट्र के वर्धा जिले में जा रहे थे। इस हादसे पर PM मोदी ने दुख जताया है और मृतकों के निकटतम परिजन को दो लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। घायलों को 50 हजार का मुआवजा दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Accident in Pune – दर्दनाक हादसा, ट्रक ने मारी कार और बाइक में टक्कर, 5 की मौत
वर्धा के SP प्रशांत होल्कर ने बताया कि इस भीषण हादसे में 7 मेडिकल छात्रों की मौत हो गई है। हादसे में बीजेपी विधायक आविष्कार रहंगदले के बेटे की भी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि सेलसुरा के पास रात करीब साढ़े 11 बजे कार अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई। मरने वाले छात्रों के नाम नीरज चौहान, आविष्कार रहंगदले, नितेश सिंह, विवेक नंदन, प्रत्यूष सिंह, शुभम जैसवाल और पवन शक्ति है। आविष्कार रहंगदले बीजेपी विधायक विजय रहंगदले के बेटे थे।
Accident in Maharashtra : यह दर्दनाक हादसा बीती रात 11:30 बजे के आसपास हुआ है। जब मेडिकल स्टूडेंट की कार अचानक सड़क से 40 फुट गहरी खाई में गिर गई। छात्रों की कार की रफ्तार तेज थी और ड्राइवर के नियंत्रण खोने की वजह से सेलसुरा गांव के पास यह हादसा हुआ। गांव के पास नदी के पुल से कार अचानक नीचे गिर गई। जिसकी वजह से छात्रों की दुर्भाग्यपूर्ण मौत हुई है। सभी मृतक छात्र वर्धा जिले के सांगवी मेघे मेडिकल कॉलेज के छात्र हैं।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------