
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)– 35 prisoners who escaped from Nepal jail arrested : सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने अब तक नेपाल की जेलों से भागे 35 कैदियों को पकड़ा है। इनमें से 22 कैदी उत्तर प्रदेश में भारत-नेपाल सीमा पर, 10 बिहार में और तीन बंगाल में पकड़े गए। अधिकारियों के अनुसार, यह संख्या अभी भी बढ़ रही है।
इससे पहले नेपाल में जोरदार हिंसक प्रदर्शन के बीच कई जेलों से हजारों कैदियों के फरार होने की खबर सामने आईं। कई जेलों में तो सुरक्षाकर्मियों और कैदियों के बीच झड़प भी हुई। पश्चिमी नेपाल की एक जेल में सुरक्षाकर्मियों के साथ झड़प में कम से कम पांच किशोर बंदियों की मौत हो गई. आंकड़ों के मुताबिक 7000 से अधिक कैदी जेल से फरार हो गए हैं।
दरअसल नेपाल में Gen-Z के आंदोलन और जेल तोड़कर भागने की घटनाओं के मद्देनजर सरकार ने सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त व पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं। राज्य के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बुधवार को डीजीपी विनय कुमार की मौजूदगी में नेपाल सीमा से सटे सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों और जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेस के जरिए बैठक की।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











