मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट) : FIR Against Former Police Commissioner : मुंबई पुलिस ने Indian Police Service (IPS) के उच्च अधिकारी परमबीर सिंह, पांच अन्य पुलिसकर्मियों तथा दो अन्य लोगों के विरूद्ध एक बिल्डर से उसके खिलाफ मामले को वापस लेने के बजाय 15 करोड़ रूपये की उक्त रूप से मांग किए जाने के सिलसिले में FIR Registered की है। एक उच्च अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि बिल्डर की शिकायत के आधार पर दक्षिणी मुंबई के Marine Drive Police Station में यह मामला दर्ज किया है। उन्होंने इस मामले का अधिक विवरण नहीं दिया। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में बिल्डर के दो साझेदारों सुनील जैन एवं संजय पूर्णिमा को मामले में Arrested किया गया है।
FIR Against Former Police Commissioner : शिकायत के अनुसार जैन और पूर्णिमा ने पुलिस अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर बिल्डर के खिलाफ कुछ मामलों को वापस लेने की बजाय में उससे 15 करोड़ रूपये की मांग की थी। अधिकारी ने बताया कि बिल्डर ने अपनी शिकायत में मुंबई के Former Police Commissioner तथा अन्य का नाम लिया है। Industrialist Mukesh Ambani के आवास के Nearby Explosives से लदा वाहन मिलने के मामले में Suspended Police Officer Sachin Wajhe की गिरफ्तारी के बाद इस साल मार्च में सिंह को मुंबई पुलिस के सर्वोच्च पद से हटा कर Director General Home Guard बना दिया गया था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------