मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट) : Deputy Director Suicide Case : मुंबई में यूपी पर्यटन विभाग के उप निदेशक विमलेश कुमार औदिच्य ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक, तिलक नगर इलाके में स्थित तारा गगन हाउसिंग सोसाइटी की बिल्डिंग से कूदकर उन्होंने सुसाइड किया है। मुंबई पुलिस ने बताया कि तिलक नगर थाने ने मामले को लेकर एडीआर के तहत केस दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें : Murder of Online Agent : ऑनलाइन सामान डिलीवर करने वाले जरूर पढ़ें ये खबर
Deputy Director Suicide Case : शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक डिप्टी डायरेक्टर की पत्नी का कहना है कि काम के तनाव के चलते उन्होंने अपनी जान दे दी हालांकि उन्होंने किसी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं की है, हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।