नई दिल्ली ( वीकैड रिपोर्ट ) : बॉलीवुड के एक्टर विक्रमजीत कंवरपाल का कोरोना के चलते मौत हो गई। विक्रमजीत कंवरपाल 52 वर्ष के थे। उनके निधन की खबर सामने आते ही इंडस्ट्री के लोगों ने गहरा दुख व्यक्त किया हैं। विक्रमजीत अभिनय के क्षेत्र में आने से पहले सेना में थे। उन्होंने बतौर अभिनेता कई टीवी सीरियल एवं फिल्मों में काम किया। वह एक बेहतरीन अभिनेता थे।
एक्टर के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने लिखा है कि विक्रमजीत के निधन की खबर सुन बहुत दुख हुआ। वह एक सेवानिवृत्त अधिकारी थे। उन्होंने कई फिल्मों एवं टीवी सीरीयल में कलाकार की शानदार भूमिका निभाई। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।
बिक्रमजीत कंवरपाल ने पेज 3, पाप, कॉरपोरेट, अतिथि तुम कब जाओगे, मर्डर 2, हे बेबी, प्रेम रतन धन पायो, गाजी अटैक, रॉकेट सिंह, सेल्समैन ऑफ द ईयर, आरक्षण, 2 स्टेट्स समेत कई फिल्म में नजर आ चुके हैं | टीवी की बात करें तो उन्हें ‘दिया और बाती हम’, ‘ये हैं चाहते’, ‘दिल ही तो है’ और ‘अनिल कपूर 24’ में देखा गया था |
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------